मुंबई। पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए व कैंसर जैसे जानलेवा रोग की रोकथाम एवं कैंसर पीड़ितों की सहायता में उतरी कार्फ द्वारा विश्व धरती दिवस के मौके पर दक्षिण मुंबई के विभिन्न स्थानों पर पौधा रोपण का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के जरीये कैंसर एंड एन्ड रिसर्च फाउंडेशन (कार्फ) द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को संतुलित करने का संदेश देने की कोशिश की जा रही है। कार्फ के इस कार्य को राष्ट्रीय सहयोग हासिल है। वृक्षा रोपण में बृहंन्मुबई महानगर पालिका के गार्डन एन्ड ट्री विभाग के चंद्रशेखर जोशी ने काला चौकी क्षेत्र की प्रजापति ब्रह्माकुमारी को भी जोड़ दिया है।
इस अवसर पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी के सदस्यों ने पौधा रोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और इसकी सुरक्षा करने पर भी जोर दिया। कार्फ के सदस्यों द्वारा वृक्षा रोपण और उसकी सुरक्षा की सराहना हर तरफ चल रही है। कार्फ की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में कैंसर पीड़ित लोगों की सेवा के अलावा आर्थिक सहायता करना है।
431 total views, 1 views today