मुंबई। मनपा ने आगामी मानसून की तैयारियों के मद्देनज़र अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 15 जून तक रद्द कर दी हैं। मॉनसून के दौरान शहर में किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए मनपा कमिश्नर अजय मेहता ने एक सर्कुलर जारी करके किसी भी हालत में अधिकारियों और कर्मचारियों को 15 जून तक छुट्टी न लेने का निर्देश दिया है।
जिनकी छुट्टियां रद्द हुई है, उनमे नाला सफाई, कीटनाशकों का छिड़काव, इमारतों की मरम्मत करने वाले विभागों और पानी व गार्डन की सफाई जैसे विभागों के अधिकारी और कर्मचारी हैं। बता दें कि मॉनसून करीब है, जबकि नाले सफाई से लेकर कई दूसरे कार्य अभी तक पूरे नहीं किए जा सके हैं। ऐसे में बारिश से पहले काम करने वाले विभिन्न विभागों में कार्यरत लोगों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। मनपा ने 20 मई तक 78.47 प्रतिशत नालों की सफाई की थी। शहर में समस्या ना हो इसके लिए 31 मई से पहले नाला सफाई का काम मनपा को हर हाल में पूरा करना है।
251 total views, 1 views today