प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। मनपा का एल वार्ड इन दिनों दलालों के कब्जे में है। कुर्ला (प़) स्थित एल वार्ड के कार्यालय में बिना लेन देन कोई काम नहीं होता है। ऐसा आरोप वार्ड क्रमांक 160 के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मो असलम एन शाह ने लगाया है। इस लिखित शिकायत शाह ने मनपा आयुक्त अजोय मेहता, महापौर स्नेहल आंबेकर और परिमंडल पांच के उपायुवत भरत मराठे को दिया है।
ताजा मामला खुद सपा के मो असलम एन शाह से जुड़ा हुआ है। शाह ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि वो लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एल वार्ड गए थे। यहां उन्हें संदीप नामक व्यक्ति मिला और ठीक से जानकारी न देते हुए इधर-उधर भेज रहा था। अंत में उसने कहा कि हम प्राइवेट वाले हैं।
हमारी शिकायत करने के बाद भी हमारा कुछ भी नहीं बिगडेगा। साथ ही उस व्यक्ति ने शाह को धमकाया की एल वार्ड कार्यालय में दलालों का संगठन काफी सक्रिय है, जो लाइसेंस नवीनीकरन के लिए ज्यादा पैसे वसूल करता है। इस बात का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है क्योंकि लाइसेंस नवीनीकरन की खिड़की बंद होने के बाद भी इन लोगों का काम सहज तरीके से हो जाता है।
हालांकि इस बात की शिकायत शाह ने सीएफसी इंचार्ज से की और इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जो कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को परेशान कर पैसे वसूल रहे हैं। इस बात की पुष्ठी एल वार्ड में लगे सीसी टीवी कैमरे से भी किया जा सकता है।
491 total views, 1 views today