प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। संविधान के रचिता भारत रत्न से सम्मानित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के 126 वे जन्म उत्सव पर देश सहित मुंबई के विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमा व उनके तस्वीरों पर माल्यार्पण कर देशवासियो ने उन्हें याद किया। इस मौके पर कुर्ला पूर्व स्टेशन परिसर में भी उनके साथ-साथ यहाँ बाबा साहेब के जन्म उत्सव की शुरुआत करने वाले स्वर्गीय गोपाल इंगले को भी याद मिया गया।
इसके लिए स्टेशन परिसर में महामानव बाबा साहेब अंबेडकर व उनकी पत्नी आदि की चलंत मूर्ति बनाई गई। इस अद्भुत नजारे का आते जाते लोगों में किसी ने सेल्फी निकली तो किसी ने अपने कैमरे में यादगार के तौर पर कैद किया। मौजूदा समय में स्व. इंगले के कार्यों को प्रदीप इंगले, श्रीकांत भिसे, जहांगीर, नितिन इंगले, आनंद जाधव आगे बढ़ा रहे हैं।
432 total views, 1 views today