प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। कांग्रेस को अलविदा कर शिवसेना में शामिल हुए डॉ अन्ना मलाई ने शौक्षणिक वर्ष 2016-17 में जुनियर केजी से दसवीं तक के छात्रों में करीब 25 से 30 हजार नोटबुक का वितरण किया। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने वार्ड क्रमांक 155 के हद में आने वाले करीब आठ स्कूल के छात्रों में छाता का वितरण किया था।
वार्ड 155 के नगरसेवक डॉ अन्ना मलाई व उनकी धर्मपत्नी नगरसेविका ललिता अन्ना मलाई द्वारा अपने वार्ड के सभी मनपा स्कूलों के शिक्षकों के सहयोग से मराठी स्कूल शिवाजी नगर जरीमरी, हिंदी स्कूल जरीमरी, तमिल स्कूल, उर्दू स्कूल, लिटिल स्कूल, गुलशन ए मिल्लत हाई स्कूल, कार्तिका स्कूल के छात्रों में नोटबुक का वितरण किया गया। डॉ अन्ना मलाई ने बताया की पिछले दस वर्षो से वे छात्रों में नोटबुक आदि का वितरण करते आ रहे हैं।
मजे की बात यह है कि कांग्रेस को अलविदा करने के बाद उन्होंने पहली बार इतने बड़े पैमाने पर छात्रों को मदद की है। उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में विधवाओं के लिए साड़ी व बुजुर्गो के सौगात देने की योजना है। एक सवाल के जवाब में डॉ अन्ना मलाई ने कहा की अब मैं स्वतंत्र रूप से काम कर रहा हुं, पहले काफी बंदिशे थी।
466 total views, 1 views today