मुंबई। आप पार्टी के नेता अंजनी दमानिया ने आर्थर रोड जेल में बंद छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर को मिल रही वीआईपी सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं। चूंकि दोनों ही भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले में पिछले कई महीनों से बंद हैं।
अंजनी दमानिया ने इस संबंध में जेल के अडिशनल डीजी डॉक्टर भूषण उपाध्याय को नाराजगी भरा पत्र भी लिखा है। दमानिया ने उपाध्याय से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की, पर उनसे संपर्क नहीं हो सका। दमानिया का आरोप है कि भुजबल और समीर को जेल में पांच फीट टीवी सेट पर हिंदी फिल्म देखने की सुविधा मिल रही थी।
उनका यह भी आरोप है कि कोकोनट वॉटर के बहाने समीर को वोडका भी दिया जाता रहा है। उनका कहना है कि उन्हें किसी ने बताया कि समीर को जेल में एक खास जगह सुबह और शाम तीन घंटे बात करने की भी नियमित सुविधाएं दी गई। अंजनी का कहना है कि उन्होंने इस बारे में जब पहले शिकायतें की, तो विजिलेंस की तरफ से किसी को जेल में भेजा गया, पर यह विजिलेंस अधिकारी भी भुजबल का फेवर करते पाया गया।
दमानिया ने अपने पत्र में कहा कि भुजबल जब भी कोर्ट की तारीख में आते हैं, उन्हें तमाम लोगों से मिलने दिया जाता है, इनमें ज्यादातर राजनीतिक लोग होते हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। मंगलवार को भुजबल पीएमएलए कोर्ट में ईडी मैटर के संबंध में आए थे। इस बात की संभावना थी कि जज नहीं आएंगे, फिर भी भुजबल को कोर्ट में करीब तीन घंटे तक रखा गया। इस दौरान वह काफी लोगों से मिले।
383 total views, 1 views today