साभार/ मेघालय। कोयले की खादान में पिछले 18 दिनों से बाढ़ की वजह से फंसे 15 मजदूरों को निकाले जाने का अभियान जारी है। इस अभियान में एनडीआरएफ की टीम को खनिकों के 3 हेलमेट मिले हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एनडीआरएफ ने बताया कि फिलहाल मेघालय की खादान से 3 हेलमेट मिले हैं। उन्होंने बरामद हुए हेलमेट की तस्वीरें भी जारी की हैं।
एनडीआरएफ ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया जिसमें यह कहा गया था कि खदान में फंसे मजदूरों की मौत हो जाने का संदेह है क्योंकि एनडीआरएफ के गोताखोर जब खदान में उतरे थे उन्होंने ”दुर्गंध” महसूस की थी। इसी बीच सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस घटना के संबंध में मुलाकात की है। हालांकि इस बैठक की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई।
वहीं विशाखापत्तनम से हवाई मार्ग से नौसेना के गोताखोरों के एक दल को भेजा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि नौसेना के गोताखोर शनिवार सुबह बचाव अभियान से जुड़ जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के लिए तीन नौसैन्य कर्मी घटनास्थल पर पहले ही पहुंच चुके हैं और गोताखोरों का एक दल शनिवार सुबह एनडीआरएफ की टीम के साथ जुड़ गया।
अब इन पंप को लेकर उस जगब पर ले जाया जा रहा है। इससे पहले पंप निर्माता कंपनी किर्लोस्कर बदर्स लिमिटेड और कोल इंडिया ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से मेघालय हादसे में मदद के लिये 18 हाई पावर पंप रवाना किये थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायुसेना ने भुवनेश्वर से विमान के जरिये 10 पंप पहुंचाए हैं।
449 total views, 1 views today