पांच की मौत, तीन झुलसे
मुंबई। चेंबूर के तिलक नगर में गुरुवार को सरगम सोसायटी की 10वीं मंजिल के एक फ्लैट में आग लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत भी हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। मृतकों में 4 महिलाएं हैं।
सरगम सोसायटी तिलक नगर में गणेश गार्डन के पास स्थित है। शुरुआत में इस आग को लेवल-2 का माना गया था लेकिन बाद में इसे लेवल-3 घोषित कर दिया गया। अग्रनिशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन पूरी बिल्डिंग पर धुआं भर गया है। इस धुएं की वजह से राहत और बचाव कार्य में देरी हो रही है। राजावाडी अस्पताल की सुप्रीटेंडेंट डॉ. विद्या ठाकुर ने बताया, ‘मृतकों के शरीर पर जलने के ज्यादा निशान नहीं थे।
संभवतः दम घुटने से मौत हुई है।’ मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस के पास स्थित सरगम बिल्डिंग में शाम 7:51 बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कॉम्प्लेक्स के बी विंग में लगी आग कुछ ही देर में तेजी से फैलने लगी। तीन विंग वाली इस सोसायटी के कंपाउंड में पार्क गाड़ियों के कारण फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की कोशिशों से कई लोगों को बाहर निकाला जा सका।
394 total views, 1 views today