106 साल पुराना फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ से 22 की मौत
मुंबई। मुंबई में परेल-एलफिंस्टन स्टेशन के पास बने पुल पर ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई जिससे एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सामने आई फोटोज में लोग लटककर जान बचाते नजर आ रहे हैं। आज सुबह 10 बजकर 45 मिनट के करीब हुए यह हादसा हुआ। केईएम अस्पताल की केजुअल्टी से मिले आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 22 शव अस्पताल में पहुंच चुके हैं और कई लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें तुरंत इलाज दिया जा रहा है। हादसे में मृत लोगों के परिवारों को राज्य सरकार और रेलवे दोनों की ओर से 5-5 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है।
हादसे के बाद गुस्साए यात्रियों और आस पास के लोगों ने कहा कि यह पुल 106 साल काफी पुराना है और यह काफी संकरा है। यह इतना मजबूत नहीं था कि काफी सारे लोगों को एक साथ संभाल सके। एक स्थानीय आदमी ने कहा कि हादसा कभी भी हो सकता था, इसकी आशंका पहले से थी।
लोगों का कहना है कि और पुल बनाए जाने के लिए कई बार मांग की जा चुकी थी। एक महिला ने कहा कि कोई और चारा नहीं था और हमें यही ब्रिज इस्तेमाल करना पड़ता था। हमारी कोई नहीं सुनता और यह हमेशा से ही ऐसा रहा है।
इस घटना पर सोशल मीडिया पर भी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। किसी ने सरकार को घटना का जिम्मेदार कहा तो किसी ने प्रशासन और रेलवे की लापरवाही उजागर की। एक यूजर ने लिखा, ‘राजनेताओं को लोकल ट्रेन में यात्रा कराई जानी चाहिए फिर देखिए रातोंरात चीजें कैसे बदलती हैं।’
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘स्टेशन के नाम बदलने के बजाय मूर्ख नेताओं को एक्सपेंशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करना चाहिए।’
363 total views, 1 views today