2019 तक मनेगा स्वर्ण जयंती वर्ष
मुश्ताक खान/ मुंबई। सीआईएसएफ का स्वर्ण जयंती वर्ष मुंबई सहित देश के विभिन्न शहर व राज्यों में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में सीआईएसएफ (राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर लिमिटेड) कि कमांडेंट रूची आनंद के नेतृत्व में टाटा मेमोरियल सेंटर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शनिवार को हुए स्वच्छ भारत अभियान में मुंबई की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्कूली छात्रों के अलावा करीब 150 सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के स्वच्छता अभियान में चंद्रा सुन्द्रा ट्रस्ट के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव बाबू जोगदंड व अन्य सदस्यों द्वारा पांच कचरा पेटी दी गई। कमांडेंट रूची आनंद ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वच्छता अभियान के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में सीआईएसएफ की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने ने बताया केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसुब) के 50वें वर्षगांठ को 10 मार्च 2019 तक मनाया जाता रहेगा। सीआईएसएफ का गठन 10 मार्च 1969 में महज 3000 कर्मियों से हुई थी। लेकिन मौजूदा समय में यहां 1 लाख 55 हजार जवान देश के सभी हवाई अड्डों के अलावा अतिसंवेदनशील प्रतिष्ठानों, औद्योगिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों की सुरक्षा में तैनात हैं। जो कि न केवल मेरे लिए बल्कि देश के लिए गर्व की बात है।
535 total views, 1 views today