मुंबई। लगातार 8 वर्षों से सर्वसिद्धिकर गणेश मंदिर द्वारा माताजी की चौकी (चैत्र नवरात्रोत्सव) साकीनाका के 90 फुट रोड पर स्थित सर्वसिद्धिकर गणेश मंदिर में आयोजित की गई थी। इसमें बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया जिससे संपूर्ण परिसर मातामय बन गया था।
आयोजन समिती के दिनेश सिंह, आशुतोष सिंह, अजय सिंह, बंशी सिंह आदिओं ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।संतोष दुबे और पार्टी ने माता के गीतों का प्रस्तुतीकरण किया। खुशबू श्री, अंजना शर्मा, सुभाष शर्मा, कन्हैया पाल ने माता के भजन प्रस्तुत किए। जिसे के संतोष राय, राजेश मिश्रा, हरनाथ विश्वकर्मा, पप्पू पैड ने साथ दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन पांडेय, अभिजीत राणे, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, सहायक पुलिस आयुक्त अविनाश धर्माधिकारी, पुलिस निरीक्षक कलीम शेख, प्रशांत हुले, नगरसेवक दिलीप लांडे, विजू शिंदे, वाजिद अली, हरीश भ्रादिंगे, माधुरी सिंह, चंद्रभूषण सिंह, अयूब मनिहार, जयप्रकाश सिंह, हरिकेश जैसवाल, केके मिश्रा, रवि नायर, राजेश चर्तुवेदी, मनोज यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, एड वीरेंद्र दुबे, सुरेंद्र यादव, श्रीनिवास त्रिपाठी, पारस यादव, नागेश महाराज, किशोर ढमाल, राजेश सिंह, दिनेश मधुकुंटा, वसीम खान, सुभाष गायकवाड़, शैलेश जैन, साधना शर्मा, अजय रजक, सिकंदर शेख, विजय सिंह, दूधनाथ पाठक, एड ब्रिजेश तिवारी, पवन पाठक, वकील यादव, रामजीत यादव, कंथलाल बाबा, श्यामजीत यादव, बबलू विश्वकर्मा, संतोष सिंह, राजेश सिंह, आरपी यादव, अनिल सिंह, गुडडू राय, विनय मिश्रा, आशुतोष तिवारी, प्रेमलता मौर्या, शिवकुमार सिंह, मिथिलेश पांडेय, लक्ष्मीसिंह, राजकुमार मौर्या, किसान मौर्या, अखिलेश मौर्या, सलाम खान, कंचन सिंह, अंबरेश पांडे, अनिल सिंह, राजू सिंह, ओमकारनाथ पांडे, दीनानाथ पांडे, बाबूलाल विश्वकर्मा, गुरुप्रसाद गुप्ता, राधेश्याम यादव, अंजनीकुमार द्विवेदी, गुड्डू राय, रोहित राय, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।
781 total views, 1 views today