यात्रा एक राह, प्रतियोगिता संपन्न

14 को परिणाम- श्रीमती रत्नाम

मुश्ताक खान/ मुंबई। साकीनाका पुलिस द्वारा मनपा के स्कूली छात्रों की हौसला अफजाई व समाज को जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, इस बार गैरसरकारी संस्था ”यात्रा एक राह” व आर ई सी लि़ के सहयोग से निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पांचवी से दसवीं में शिक्षारत 78 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का परिणाम 14 नवंबर को आएगा।

गौरतलब है कि जब से साकीनाका पुलिस स्टेशन की कमान अविनाश धर्माधिकारी ने संभाली है, तभी से पुलिस और पब्लिक को जोड़ने के लिए सामाजिक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस बार गैरसरकारी संस्था ”यात्रा एक राह” और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से धमाकेदार वाद-विवाद, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन साकीनाका के नवहिंद विद्यालय स्थित सिंधबाद इंस्टिट्यूट परिसर में किया गया।

इस प्रतियोगिता में साकीनाका परिसर के मनपा स्कूलों में शिक्षारत 78 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हम किसी से कम नहीं के तर्ज पर हुनरमंद छात्रों ने अपने जौहर दिखाए। अब इन छात्रों की नजर 14 नवंबर पर टिकी है, क्योंकि रविवार को संपन्न हुए निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा।

बता दें कि करीब एक साल पहले ”यात्रा एक राह” की स्थापना महाराष्ट्र के अतिरिक्त डीजी कनक रत्नाम की पत्नी सुचरिता कनक रत्नाम ने किया था। उनका मुख्य उद्देश्य मनपा के स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब और असहाय छात्रों की मदद करना व उनके भविष्य को आइना दिखाना है। इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए श्रीमती रत्नाम ने महज एक साल में घाटकोपर, अंटॉपहिल और साकीनाका आदि स्थानों पर कई कार्यक्रम कर चुकी हैं। उनका उद्देश्य यूपीएससी, एमपीएससी की तैयारियों में लगे छात्रों का मार्गदर्शन करना है।

 862 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *