छोटे रिटेलर और अन्य कारोबारी होंगे ग्राहक
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के साथ (एमओयू) पर दस्तखत करने के कुछ महीनों बाद वालमार्ट इंडिया ने मुंबई में दस्तक दी है। साथ ही मुंबई में अपने कैश और कारोबार को लांच करने की घोषणा की है। वालमार्ट ने भारत के मुख्य शहरो में फुलफिलमेंट सेंटर (एएफसी) शुरू करने की योजना बनाई है। इस सेंटर के खुलने से शहर में करीबन 1500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर होंगे तथा राज्य में लघु व मध्यम स्तर के आपूर्तिकर्ताओं को विकास में मदद मिलेगी। वालमार्ट का सबसे बडा गोदाम भिवंडी में प्रस्थापित किया गया है।
कंपनी के सदस्य अपनी जगह से ही चार तरीकों से खरीददारी कर सकेंगे वैबसाईट www.bestprice.in पर ब्राऊज करके व ऑर्डर देकर, बेस्ट प्राईस मोबाईल एप के द्वारा, कॉल सेंटर (0120- 487888 व 1800300101911) पर फोन कर के और विभिन्न किराना रिलेशनशिप मैनेजरों के जरिए संपर्क कर सकते है। वालमार्ट के प्रेसीडेंट व सीईओ कृष अय्यर ने कहा इस साल फुलफिलमेंट सेंटर के माध्यम से महाराष्ट्र में अपने कैश एंड कैरी कारोबार के लांच की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। इस सेंटर का निर्माण छोटे व्यापारी, रिटेलर, होलसेलर आदी को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
अक्टूबर के पहले हप्ते से अपने सदस्यों को सेवा देना हम शुरू कर रहे है। सामान खरीददारी के लिए अपना दुकान, कारोबार छोड़कर सदस्यों को यहा आने की जरूरत नही है। इस माध्यम सें छोटे बड़े व्यापारी, होलसेलर, रिटेलर सभी को फायदा होंगा और उनका आर्थिक स्तर बढेगा। महाराष्ट्र सरकार के साथ हुए समझौते तह राज्य में विभिन्न शहरो में 15 स्टोर्स वालमार्ट शुरू करने वाली है। जिसमें राज्य में 30,000 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
427 total views, 1 views today