मुंबई। शहर में बढ़ी सर्दी का असर रेल की पटरियों पर हो रहा है, जिसके चलते पटरियों में दरार की घटना बढ़ रही है। बुधवार को मध्य रेलवे पर एक ही दिन में तीन बार पटरियों में दरार आने की घटनाएं हुईं और लोकल ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुईं। पश्चिम रेलवे के पालघर स्टेशन के पास भी पटरियों में दरार आने के कारण लंबी दूरी और लोकल ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई। इन सब घटनाओं के कारण पूरे दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पटरियों में दरार आने की चारों घटनाएं सुबह के पीक ऑवर में हुई।
सबसे पहले 8 बजे के करीब कुर्ला और सायन के बीच पटरियों में दरार आई और ठाणे की ओर जाने वाली तेज लोकल की सेवाएं प्रभावित हुई। ट्रेनों को स्लो लाइन पर डायवर्ट करना पड़ा, जिसके कारण ट्रैक पर एक के बाद एक ट्रेनें कतार में लग गई। इस समस्या को सुलझाने में आधा घंटा लगा। पटरियों से दरार वाला हिस्सा हटाने के बावजूद एक बार फिर दरार आ गई। दूसरी बार 8:20 बजे वाशी स्टेशन के पास हुई और लोकल ट्रेनों की सर्विस प्रभावित होने लगी।
इससे ठाणे-वाशी ट्रांसहार्बर की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। एक अधिकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आई है। मौसम बदलने का प्रभाव मैटल पर भी पड़ता है और पटरियां सिकुड़ने लगती हैं, तो कमजोर भाग में दरार आ जाती है। ये समस्या पीक आवर्स में होती है, तो रेलवे की परेशानी बढ़ जाती है। ट्रांसहार्बर पर हुई घटना के समय ही पश्चिम रेलवे के बोईसर के पास भी पटरियों में दरार की खबर आई, जिससे डहाणू रोड-विरार के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।चौथी घटना सुबह 09:05 बजे मुलुंड और ठाणे के बीच स्लो लाइन पर हुई और कल्याण की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गईं। ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया गया। इन सभी घटनाओं के चलते सुबह के पीक आवर्स में मध्य रेलवे पर ट्रेनें करीब आधे घंटे की देरी से चल रही थीं।
280 total views, 1 views today