जनता की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी-विधायक
उप विभाग प्रमुख से विधायक बने मंगेश कुडालकर, अपनी दूसरी पारी में भी जन-जन तक पहुंचना चाहते हैं। मौजूदा समय में कुर्ला के लोकप्रिय युवा विधायक मंगेश कुंडालकर अपने क्षेत्र से कोविड-19 को भगाने व अपनी जनता को सुरक्षित और स्वस्थ्य रखने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उनकी सक्रियता को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है की आगामी विधानसभा चुनाव यानी उनकी तीसरी पारी भी तय है।
कहते हैं कि निस्वार्थ भाव से कर्म करते जाओ, सही समय आने पर ऊपरवाला जरूर सुनता है। इसी बात की गांठ विधायक मंगेश कुडालकर (Mangesh Kudalkar) ने 16 साल की उम्र में ही बांध ली थी जब वे शिवसेना पार्टी से कार्यकर्ता के रूप में जुड़ थे। समाज सेवा और पार्टी के प्रति उनका कमिटमेंट देखकर उन्हें जल्द ही गटप्रमुख की जिम्मेदारी दे दी गई जिसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। पार्टी नेताओं को उनका काम पसंद आया तो उन्हे उपविभाग प्रमुख के पद पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई।
उनके काम से प्रभावित होकर 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने कुर्ला सीट से मैदान में उतारा पर वोटों के मामूली अंतर से बाजी हाथ से निकल गई। जैसा कि पहले ही कहा, कर्म करते जाना उनकी फितरत में था और वे ऐसा ही करते गए और इसका फायदा कुडाळकर को 2014 में मिला जब पार्टी ने उन्हें फिर से नामित किया और वो एक बड़े अंतर से चुनकर विधानसभा पहुंचे। 2014 से 2019 तक उन्होंने इतने सामाजिक कार्य किए कि इसके बल पर 2019 वे फिर से अपने काम के बल पर विधायक चुन लिए गए। जगत प्रहरी संवाददाता आनंद मिश्र ने कुर्ला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक से बात की। प्रस्तुत हैं मुख्य अंश:
- सवाल: आपके विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की क्या स्थिति है और इस पर कंट्रोल करने के लिए आपकी तरफ से क्या प्रयास किये गए हैं ?
जवाब: मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में स्थिति उतनी ही भयावह है जितनी मुंबई में है। लेकिन इस स्थिति में भी, सभी आवश्यक सेवाओं, महानगरपालिका के कर्मचारियों, पुलिस और डॉक्टरों के सहयोग से मैं लगातार पूरे विभाग मे प्रतिबंधात्मक काम में लगा हुआ हूं। मैंने अब तक लगभग 6500 राशन किट का वितरण गरीबों में कराया है और ये काम अब भी जारी है। इसके अलावा हर दिन विभाग के लगभग 2000 से 2500 गरीबों और जरूरतमंदो को दिन में दो बार भोजन उपलब्ध करा रहा हूँ।
- सवाल: महामारी न फैले इसके लिए आप और आपकी टीम क्या कर रही है ?
जवाब: मैंने और मेरी समर्पित टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी क्षेत्र में, खासकर कोरोना प्रभावित सभी स्पॉटस में साफ सफाई, सैनीटाईजर का छिड़काव किया जाये। इसके अलावा प्रतिबंधक क्षेत्र (Containment Zone) में मुफ्त में भाजी और जीवनावश्यक चीजें बांटी जा रही है। स्थानीय डॉक्टरों और महानगरपालिका के सहयोग से मेरे माध्यम से अब तक 50 से अधिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। पुलिस कर्मियों, महापालिका कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को मास्क और हैंड सैनिटाइज़र का मुफ्त वितरण किया। होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 टैबलेट निशुल्क वितरित किए गए।
- सवाल: और क्या क्या किया.. ?
जवाब: इसके अतिरिक्त महानगरपालिका के एल वार्ड में कोरोना की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, मैंने अपने प्रभाग में शिवसृष्टि स्थित एसटी निगम की खाली भूमि पर एक अलगाव केंद्र (Isolation center) स्थापित करने का प्रस्ताव महानगरपालिका आयुक्त को किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से इस मामले का फॉलो अप कर रहा हूं। उम्मीद है कि इसे जल्द ही मान्यता मिल जाएगी। किसी भी रोगी को खून की कमी न पड़े इसके लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
- सवाल: क्या वजह है कि मुंबई में कोरोना के केसेज थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ?
जवाब: कोरोना के प्रकोप को रोकना दुनिया के सामने एक बड़ा मुद्दा है, यहां तक कि बड़े बड़े विकसित देशों का भी इस पर वश नहीं चल रहा है। रही बात मुंबई की तो हम सभी वर्तमान स्थिति से लड़ रहे हैं और हम निश्चित रूप से इससे जीतेंगे।
- सवाल: विपक्षी पार्टी भाजपा ने आरोप लगाया है कि शिवसेना सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में फेल हो गई है..
जवाब: ध्यान रहे कि कोरोना महामारी से कोई नहीं बच पाया है। मुख्यमंत्री श्री उद्धव साहेब ठाकरे के नेतृत्व में हमारी महाविकास आघाडी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और हम निश्चित रूप से इसमें सफल होंगे। ये हमारा ही नहीं, आम लोगों का भी कहना है।
- सवाल: क्या विपक्ष ऐसे नाजुक मौके पर भी राजनीति कर रही है? उनका कहना है कि उद्धव सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी।
जवाब: इस सवाल का अच्छा जवाब जनता जनार्दन ही देगी।
- सवाल: अब जबकि कोरोना के मामले और भी तेजी से बढ़ने लगे हैं तो लॉकडाउन के शर्तों को धीरे धीरे आसान किया जा रहा है। क्या इससे संक्रमण और तेजी से नही बढ़ेगा ?
जवाब: महाराष्ट्र सरकार ने से Begin Again पद्धति लागू किया है। इस संबंध में सावधानी के साथ रियायतें दी गई हैं। पूरी सावधानी के साथ अगर इसका अनुपालन किया गया तो तो हम जल्द से जल्द एक सामान्य जीवन शुरू कर सकते हैं।
- सवाल: क्या आपको लगता है कि कम से कम मुंबई में फिलहाल लॉक डाउन में कोई ढील नहीं दिया जाना चाहिए ?
जवाब: कोरोना महामारी से कोई अछूता नहीं है| मुंबई की बात करें तो जैसा मैंने पहले भी कहा, अगर पूरी सावधानी के साथ छूट की शर्तों का अनुपालन किया गया तो हम इस बीमारी को निश्चित ही दूर कर सकते हैं और फिर से खड़े हो सकते हैं।
- सवाल: कोरोना के अतिरिक्त आपके विधानसभा क्षेत्र की और क्या समस्याएं हैं जिन्हें आप प्राथमिकता के आधार पर हल करने में जुटे हुए हैं ?
जवाब: आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए, नालों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया है। साथ ही छोटे नालों के गटर भी साफ किए जा रहे हैं।
- सवाल: कोई अन्य खास बात जिसे आप जनता तक पहुंचाना चाहते हैं ?
जवाब: सभी नागरिकों से मेरी एक ही अपील है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक बने। नियमों का पालन करते हुए और अनुशासन के साथ इस कोरोना को खत्म करें ताकि हम सभी मिल जुलकर आर्थिक चक्र को शुरू कर सकें।
1,174 total views, 1 views today