मुंबई। मनपा के एम/पूर्व एवं एम/पश्चिम वार्ड के कई इलाके में लोगों को 8 व 9 जनवरी को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। तुर्भे निम्नस्तरीय जलाशय का पाइप लाइन पर वॉल्व लगाने का काम किया जाना है। जिसके लिए प्रशासन ने 24 घंटे जलापूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया है। तुर्भे निम्नस्तरीय जलाशय के कप्पा नंबर 1 व 2 की पाइप लाइन पर लगे वॉल्व से लीकेज की शिकायत पिछले काफी दिनों से मिल रही थी। वॉल्व बदलने का काम मंगलवार को शाम 5 बजे से शुरू होगा एवं दूसरे दिन शाम के 5 बजे तक समाप्त होगा।
इस कालावधि में एम/पश्चिम विभाग के चेंबूर कैंप, इंदिरा नगर परिसर एवं एम /पूर्व विभाग के अजीज बाग, इंदिरा नगर, अयोध्या नगर, भारत नगर, विष्णू नगर, प्रयाग नगर, एमएमआरडीए कालोनी, कुकरेजा कंपाउंड फेज-१ एवं 2 कामावाड़ी, शरदवाड़ी, ज्यूलियनवाड़ी, वाडवली गांव सहित अन्य इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप्प रहेगी। इसके अलावा 10 जनवरी को कुछ इलाकों में कम दबाव से जलापूर्ति की जाएगी।
464 total views, 1 views today