मुबंई। मनपा एक या 15 मई से पानी की कटौती में 5 फीसदी का इजाफा कर सकती है। क्योंकि मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में पानी का स्टॉक काफी कम हो गया है। मनपा ने पिछले साल नवंबर में शहर में 10 फीसदी पानी की कटौती कर दी थी। इस महीने के अंत में पानी की कटौती की मात्रा बढ़ाने पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
मनपा का कहना है कि हालांकि उनके पास जून तक का पर्याप्त पानी है। ऐसे में अगर जुलाई में बारिश सही तरीके से नहीं हुई तो उन्हें इसके लिए पानी बचाने की जरुरत होगी। इसके साथ ही मनपा को जुलाई तक स्टॉक वाटर में अतिरिक्त कटौती करनी पड़ सकती है। मुंबई को पानी पहुंचाने वाले सात झीलों- अपर वैतरणा, मोदक सागर, मध्य वैतरणा, भातसा, तानसा, वीहर और तुलसी में वर्तमान जल भंडार लगभग 22 फीसदी है।
पिछले साल इसी समय यह 35 फीसदी था। पिछले साल कम बारिश के कारण इस साल मुंबई में पानी की कमी हो गई थी, जिसके कारण मनपा को पहले ही पानी की कटौती करनी पड़ी थी। सिविक अधिकारियों ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में रिसाव और चोरी के परिणामस्वरूप 10 फीसदी से अधिक पानी की कटौती होती है।
366 total views, 1 views today