मुंबई। वाशीनाका में कांग्रेस पार्टी की पूर्व नगरसेविका सीमा माहूलकर, वार्ड अध्यक्ष स्टीफन नाडार व कार्यकर्ताओं ने देश के महापर्व, स्वतंत्रता दिवस पर झंडातोलन किया व लोगों में मिठाईयां बांटी। आरसी मार्ग पर स्थित वाशीनाका में कांग्रेस पार्टी, वार्ड क्रमांक 155 के जनसंपर्क कार्यालय में 72वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। इस मौके पूर्व नगरसेविका सीमा माहूलकर, राजेंद्र माहूलकर ने पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया व अन्य वक्ताओं ने अपने- अपने विचार रखे। इस अवसर पर राजेंद्र माहूलकर के अलावा स्टीफन नाडार, राजेंद्र नगराले,जोसफ स्वारीमूर्ती, लक्ष्मण माने, विनोद नायार आदि गणमान्य मौजूद थे।
498 total views, 1 views today