साभार/ पालघर। पालघर लोकसभा उपचुनाव सोमवार रात को समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र में एक चुनाव अधिकारी ने प्रोटोकाल तोड़कर गोपनीय वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) ईवीएम मशीनों को अपनी निजी कार से मंगलवार सुबह स्ट्रॉन्गरूम पहुंचाया। इस घटना की पुष्टि करते हुए पालघर के कलेक्टर प्रशांत नारनवरे ने कहा कि चुनाव क्षेत्रीय कार्यालय से रिपोर्ट प्राप्त हुई है और क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) के जरिए विस्तार से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बस के आने का इंतजार करते-करते थक चुके अधिकारी ने घर से अपनी निजी कार मंगा ली। यह साफ नहीं हो पाया है कि उसके साथ कोई सुरक्षाकर्मी था या नहीं। कलेक्टर ने इसे गंभीर चूक माना है। किसी भी चुनाव के बाद ईवीएम-वीवीपैट को इस तरह अनाधिकृत तरीके से कही भी नहीं ले जाया जा सकता।
नारनवरे ने कहा, “दिशानिर्देशों के अनुसार, मतदान खत्म होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से सभी वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल-इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को लेने के लिए एक विशेष बस भेजी जाती है।” उन्होंने कहा, “हर बस का एक विशेष मार्ग होता है, जिससे होकर उसे गुजरना होता है और मशीनों को लेकर एआरओ के कार्यालय पहुंचाना होता है। इस मामले में संबंधित अधिकारी ने प्रक्रिया का पालन नहीं किया।”
संबंधित अधिकारी के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। वो दहानु उपजिले के चिंचणी मतदान केंद्र का चुनाव अधिकारी था। उसने मंगलवार सुबह कई ईवीएम-वीवीपीएटी मशीनों को कार में रखकर स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराने के लिए एआरओ के कार्यालय पहुंचाया। जब अधिकारी की यह हैरतअंगेज करामात सामने आई तो उसके और बाकियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।
434 total views, 1 views today