जांच में जुटी बाजार पेठ पुलिस
मुंबई। कल्याण के कृषि उत्पन्न बाजार समिती परिसर के पिछले हिस्से में वर्ष 2009 से पहले के कुछ जले और कुछ अधजले हजारों मतदाता पहचान पत्र मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जले हुए पहचान पत्रों को अपने कब्जे में ले लिया। इनमें अधिकांश पहचान पत्र मुस्लिम समुदाय के लोगों का है।
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की तरफ से नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है। वहीं कल्याण विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 57 में 2009 मतदाता पहचान पत्रों के जलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इससे यहां सवाल उठने लगे हैं कि आखिर किसने और क्यों जलाए पहचान पत्र? इतना ही नहीं इतने पहचान पत्र कहां से आए, कहीं फर्जी तो नहीं थे?
बहरहाल आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के मुख्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अव्हान किया है कि मतदाता अपना नाम व वोटिंग बूथ सुनिश्चित कर लें। ऐसे समय में कल्याण के कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर के पिछले हिस्से में हजारों की संख्या में जले हुए मतदाता पहचान पत्रों का मिलना कई प्रश्नों को जन्म देता है। सूत्रों के मुताबिक जले हुए मतदाता पहचान पत्र के मिलने की जानकारी एक जागरूक नागरिक ने पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि बाजार पेठ पुलिस को कुछ अधजले मतदाता पहचान पत्र कल्याण के खड़कपाड़ा परिसर से मिला है। पुलिसिया जांच में पता चला कि जले हुए अधिकांश मतदाता पहचान पत्रों पर मुस्लिम के नाम हैं। इस बारे में प्रांत अधिकारी डॉ नितिन महाजन ने बताया कि बरामद हुए कुल मतदाता पहचान पत्रों की संख्या 1009 है। यह सभी मतदाता पहचान पत्र विधानसभा क्रमांक क्षेत्र 57 के हैं और वर्ष 2009 के पहले का है।
410 total views, 1 views today