मुंबई। महाराष्ट्र इदरीसी (दर्जी) एसोसिएशन द्वारा 10 सितंबर को वीर अब्दुल हमीद शहीद दिवस मनाया जाएगा। कुर्ला पूर्व के बंटर भवन में आयोजित शहीद दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व एमपीसीसी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण उपस्थित रहेंगे। जबकि विशेष अतिथियों के रूप में हजरत मोईन मियां व महाराष्ट्र के राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील होंगे।
कुर्ला पूर्व कसाईवाडा स्थित बंटर भवन में आयोजित वीर अब्दुल हमीद शहीद दिवस के अवसर पर राकांपा पूर्व मंत्री सचिन भाउ अहीर, पूर्व सांसद एवं मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम, पूर्व मंत्री एवं राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक, कांग्रेस के विधायक आरिफ मोहम्मद नसीम खान (पूर्व मंत्री ), पूर्व सांसद संजय दीना पाटील, पूर्व सांसद प्रिया दत्त, कांग्रेसी विधायक असलम शेख, सपा विधायक अबू आसीम आजमी, राकांपा के स्थानीय नगरसेवक अब्दुल रशीद मलिक (कप्तान मलिक) के अलावा बड़ी संख्या में सर्वदलीय नेता, मंत्री व सर्वसाधारण लोगों के आने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र इदरीसी (दर्जी) एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी अब्दुल समद इदरीसी ने आशा व्यक्त की है कि वीर अब्दुल हमीद शहीद दिवस के अवसर पर राज्य के सभी दलों के नेता इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस एसोसिएशन सचिव हाजी मोहम्मद शमीम इदरीसी, कुर्ला अध्यक्ष मोहम्मद रफीक शेख और मुश्ताक शेख हैं। 10 सितंबर सोमवार की शाम 6 बजे शुरू होने वाले वीर अब्दुल हमीद शहीद दिवस के अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब का मिलन होने की संभावना जताई जा रही है।
1,400 total views, 2 views today