मुंबई। वाशीनाका के दारूल उलूम कादरिया बरकातिया मदरसे में कशमीर के पुलवामा में देश के लिए शहीद हुए जांबाज सैनिकों के लिए दुआएं मांगी गई। इस मौके पर मदरसा के कारी जनाब यार मोहम्मद, कारी मोकर्रम अली, कारी रीहाम रजा और कारी जनाब शौकत अली की रहनुमाई में करीब 50 गरीब व यतीम बच्चों ने पुलवामा के शहीदों की शहादत के लिए लंबी दुआएं मांगी।
मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका स्थित इस्लामपुरा जामा मस्जिद के दारूल उलूम कादरिया बरकातिया मदरसे में फज़र की नमाज से लेकर करीब 11:30 बजे तक क़ुरान शरीफ पढ़ी गई। इसके बाद करीब 11:30 बजे से 12:30 तक दुआ मांगने का सिलसिला जारी रहा। दुआ के दौरान जांबाज सैनिकों के परिवार वालों के लिए भी दुआएं की गई की रब उन्हें हौसला दे।
इस अवसर पर मदरसा के मौलाना व पढ़ने वाले गरीब व यतीम बच्चों ने करीब 11 बार क़ुरान शरीफ के सभी पारे पढ़े। इसके बाद दुआओं का सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा। पुलवामा हादसे में देश के लिए अपनी जान को न्योछावर करने वाले जांबाज शहीदों की दुआ में शामिल होने वालों में अशफाक खान, रेयाज शेख, वकार अहमद, अरफात खान के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
658 total views, 1 views today