मुंबई। वाशीनाका के राहुलनगर में शिवसेना कार्यकर्ता जय प्रकाश अग्रवाल द्वारा पिछले दो दशकों से गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। सात दिनों के गणपति के दौरान पास पड़ोस के श्रद्धालुओं के साथ-साथ पार्टी के विधायक, स्थानीय नगरसेवकों के अलावा बड़ी संख्या में उनके मिलने-जुलने वालों का तांता लगा रहा। इससे राहुलनगर का माहौल भक्तिमय हो जाता है।
अग्रवाल के आवास पर सात दिनों तक चले आराध्य देव की आराधना के दौरान सामाजिक कार्यकर्मों के अलावा हर दिन महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन भी किया जाता है। अग्रवाल परिवार द्वारा सातवें दिन गाजे-बाजे के साथ नम आंखों से अष्टविनायक की विदाई चेंबूर के आशीष तालाब में दी गई। इस अवसर पर जयप्रकाश कुट्टी, आरसीएफ के सीनियर पीआई श्रीकांत देसाई के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
388 total views, 1 views today