मुंबई। वाशीनाका से एक ही परिवार के 6 लोग हज बैतुल्लाह के लिए जा रहे है। इनमें दो पुरुष और चार महिलाएं हैं। हज बैतुल्लाह के लिए जाने वाले सैय्यद खालिद नईम सैय्यद आसिफ, सैय्यद अंजुम, सैय्यद साजिदा, सैय्यद शाहीन, सैय्यद खुर्शीद शामिल है। हाजियों का ये जत्था पिछले चार वर्षों से हज कमिटी के तरफ से जाना कहते थे, लेकिन वहां से कोई मौका नहीं मिलने की वजह से हाजियों का ये ग्रुप प्राइवेट टूर्स एंड ट्रेवल्स के जरिये जा रहे है।
गौरतलब है कि हाजियों के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत वाशीनाका के सभी हाजियों को बाबा रमजान शाह कादरी के दरगाह में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर दुआएं भी की गई। वाशीनाका में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने हज पर जाने वालों से गले मिलकर उन्हें बधाई दी। इनमे मोहम्मद इसहाक शेख, हाजी सगीर शेख, हाजी सैय्यद मेहबूब, सैय्यद अजीज़ जमाल, डॉ शकील अहमद आदि मौजूद थे।
459 total views, 2 views today