मुंबई। उत्तर मुंबई निवार्चन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने बोरिवली में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद आरोप लगाया है कि भाजपा ने ही उनकी प्रचारसभा में गुंडे भिजवाए थे। उर्मिला ने कहा कि बाकायदा इजाजत लेकर सभा का आयोजन किया गया था। शांतिपूर्ण ढंग से चल रही सभा के बीच अचानक भाजपा के गुंडे वहां पहुंच गए, उन्होंने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पहले हमारे कार्यकर्ताओं ने इस हरकत की उपेक्षा की, लेकिन उनोगों ने अश्लील हावभाव के साथ सभा में उपस्थित महिलाओं में दहशत पैदा करने की कोशिश की। महिलाओं से धक्कामुक्की की, उन्हें कोई पकउ़ पाता, उससे पहले ही वे लोग भाग निकले। उर्मिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की भी मांग की है।
358 total views, 1 views today