मुंबई। सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ का प्रीमियर गोल्ड थिएटर में आशा सदन और आशा किरण के करीब 200 युवक व युवतियों को दिखाने के लिए डोंगरी पुलिस द्वारा विशेष स्क्रीनिंग किया गया। प्रेरणादायक इस फिल्म में उल्लहास नगर मैनेजमेंट के छात्रों ने अपना प्रोजेक्ट होम वर्क पूरा किया।
गौरतलब है कि डोंगरी पुलिस स्टेशन के एसीपी अविनाश धर्माधिकारी के सहयोग से वरिष्ठ अधिकारी संदीप बगाडीकर के मार्गदर्शन में आशा सदन और आशा किरण के करीब दो सौ युवक एवं युवतियों को सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी प्रेरणादायक फिल्म ‘उरी’ दिखाया गया। इस फिल्म को दिखाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियों को कम करना और एक दूसरे को सहयोग करना है। इसके लिए डोंगरी पुलिस स्टेशन द्वारा प्रीमियर गोल्ड थिएटर में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। फिल्म देखने के बाद, युवा लड़कों और लड़कियों के चेहरे पर ‘जोश’ देखा गया।
बता दें कि डोंगरी पुलिस स्टेशन द्वारा इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया। इस फिल्म को देखने के बाद बच्चों के साथ- साथ शो में मौजूद पुलिसकर्मियों के चेहरे पर भी मुस्कान देखी गई। कयास लगाया जा रहा है कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के बाद जीवन भर देशभक्ति के लम्हों को भूल पाना मुश्किल होगा। इस कार्यक्रम को चौतरफा प्रतिसाद मिल रहा है। इससे उत्साहित, डोंगरी पुलिस सामाजिक कार्य एवं कई ऐसी गतिविधियों का संचालन करने की योजना बना रही है। जो निश्चित रूप से पुलिसकर्मियों और पुलिस विभाग की छवि को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
597 total views, 1 views today