संवाददाता/ मुंबई। चिता कैंप (Cheeta Camp) की झोपड़पट्टियों में रहने वाले नागरीकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए अकबर हुसेन उर्फ राजू भाई ने अनोखी पहल की है। इसके लिए उन्होंने मंगलवार की शाम विशेष बैठक की। इस बैठक में अणुशक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र (Anushakti Nagar Assembly area) के आम व खास सभी नागरीकों, नगरसेवक, विधायक और सांसद को आमंत्रित किया गया था। चिता कैंप के आजाद हाई स्कूल (Azad High school, Cheeta Camp) में हुई इस बैठक में दर्जन भर संस्थाओं के संस्थापक अध्यक्ष, कारोबारी और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार समाजसेवक व विगत विधानसभा चुनाव लड़ चुके अकबर हुसेन (Akbar Hussain) उर्फ राजू भाई की अनोखी पहल पर लगभग सभी से सहमति जताई। हक की लड़ाई में उतरे राजू भाई (Raju Bhai) ने कहा की राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली नागरीक सुविधाओं से अणुशक्तिनगर विधानसभा की जनता वंचित है। ऐसे में अगर सभी मिलकर एक मंच पर आ जाएं तो हम अपने अधिकारों को आसानी से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा की पिछले चार दशकों से विभिन्न समस्याओं से जूझ रही ट्रांबे चिता कैंप की जनता के सामने एक नहीं अनेक चुनौतियां हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की यहां के जनप्रतिनिधियों ने हमें सिर्फ लॉलीपॉप देने का काम किया है। इस परिसर के नगरसेवक, विधायक और सांसद जब भी आते हैं क्षेत्र का दौरा करते हैं, उन्हें सिर्फ गटर और रोड ही दिखाई देता है। जबकि गटर, शौचालय और छोटे मोटे सड़कों का काम नगरसेवक को करना चाहिए। इसके अलावा विधायकों को क्षेत्र के विकास के लिए स्कूल, कॉलेज, गार्डन आदि के विकास पर ध्यान देना चाहिए और सांसद खुद अपने निधी व केंद्र की मदद से इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलज, बड़े हॉस्पितल व अन्य परियोजनाओं को यहां लाना चाहिए।
ताकि क्षेत्र का विकास हो और यहां के शिक्षित युवकों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। लेकिन पिछले 40-45 वर्षों से जो भी प्रतिनिधि आया है उसे सिर्फ और सिर्फ शौचालय, गटर और रोड के कामों में उलझ कर रह जाता है। जबकि चुनाव के दौरान यही प्रतिनिधि बड़े-बड़े शगूफे छोड़ते हैं की चुनाव जितने के बाद मैं इस क्षेत्र को स्वर्ग बना दुंगा। शगूफा छोड़ने वाले प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए हम सभी को एक मंच पर आना ही होगा। तभी हमारी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
इसके लिए हमें पार्टी और दल से ऊपर उठकर काम करना होगा। राजू भाई ने कहा की क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर बनने वाले भावी मंच में सर्वदलीय व सर्वधर्म के लोगों का समावेश होगा। उन्होंने कही की इस अनोखे मंच के सफल होने पर हम दूसरे तीसरे विधानसभाओं के नागरीकों को जागरूक करेंगे। भावी मंच की कमयाबी से झूठ का सहारा लेने वाले जनप्रतिनिधियों की पोल खुलेगी। उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में यह आग अणुशक्तिनगर विधानसभा से होते हुए सांसद और पूरे देश में फैलने वाली है। फिलहाल भावी मंच पर शोध किया जा रहा है। इसे जल्द ही अमली जामा भी पहनाया जाएगा। इस अवसर पर अकबर हुसेन के अलावा अजमल शेख, अमरजीत सिंह, आबिद अलताफ, शिवा देवनाथ, शबाना शेख, आलिया शेख, विजय शंकर आदि गणमान्य मौजूद थे।
1,403 total views, 1 views today