मुंबई। औरंगाबाद में ‘शिव संपर्क’ मुहिम के बाद शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टिमेटम दिया है की सरकार बारिश से पहले किसानों के लिए कर्ज मुक्ति का ऐलान करे।
शिवसेना ने मतदाताओं से संपर्क करने के लिए एक बार फिर ‘शिव संपर्क’ मुहिम की शुरुवात की है। खबरों के अनुसार उद्धव ने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने किसानों को कर्ज मुक्ति नहीं दी तो सरकार के साथ संघर्ष अटल है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे ने बताया की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों की कर्ज मुक्ति के लिए एक महीने का वक्त मांगा था। हमारे विधायक और मंत्री किसानों की कर्ज मुक्ति के लिए सीएम के साथ दिल्ली तक गए थे, अब एक महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है, लेकिन किसानों को कर्ज से मुक्ति नहीं मिली है। किसानों के लिए खरीफ की बुआई का वक्त निकट आ गया है, किसान चिंता में हैं।
इसलिए हमारी मांग है कि बारिश शुरू होने से पहले सरकार किसानों की कर्ज मुक्ति की घोषणा करे।
ठाकरे ने कहा कि शिवसेना किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए किसानों को साथ लेकर ‘मैं कर्ज मु्क्त होकर रहूंगा’ आंदोलन शुरू करने जा रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की कर्ज मुक्ति के लिए यह आखिरी और आर-पार की लड़ाई होगी। अगर सरकार ने किसानों की नहीं सुनी तो सरकार के साथ संघर्ष होकर रहेगा।
440 total views, 1 views today