समय से पहले तैयार होगी उभासं की नई इमारत

योगी और फडणवीस करेंगे उदघाटन

मुंबई। उत्तर भारतीय समाज के लिए बहुउपयोगी बीकेसी बांद्रा पूर्व स्थित उत्तर भारतीय भवन के तीसरे चरण का काम समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। जिसका उदघाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर भारत से बड़ी संख्या में उपचार कराने के लिए लोग मुंबई आते हैं। यहां उपचार करना और खाने की व्यवस्था आसानी से हो जाती है, लेकिन ठहरने की व्यवस्था आसान नहीं होती। ऐसे में मरीजों को और उनके परिजनों को रहने की एक नई व्यवस्था बांद्रा स्थित उत्तर भारतीय संघ की नई इमारत में किया जा रहा है। बताया जाता है कि नई इमारत इस साल नवंबर के आखिरी तक बनकर तैयार हो जाएगी। नई इमारत में रहने तथा खाने की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

संघ के लोगों का कहना है कि मरीजों या उनके परिजनों के रहने और खाने की व्यवस्था नो प्रॉफिट, नो लॉस की तर्ज किया जाएगा। उत्तर भारतीय भवन में 8,845 वर्ग मीटर तक के निर्माण कार्य की अनुमति है। पहले चरण में प्रबंधक का कार्यालय और कालेज की इमारत बनाई गई। दूसरे चरण में ट्रस्ट की इमारत खड़ी की गई। अब तीसरे चरण में एक नई इमारत खड़ी की जा रही है।

तीन मंजिला इमारत में हॉल, होस्टल और गेस्ट हाउस बनाया जा रहा है जिसमे कुल 12 कमरे होंगे। इसके तैयार होने से उपचार कराने के लिए मुंबई आने वाले लोगों को काफी सहूलतें मिलेंगी। यहां कइयों के पास रहने की व्यवस्था नहीं होती। ऐसे लोगों के ठहरने, खाने की व्यवस्था नई इमारत में किया जाएगा।

 


 369 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *