मुंबई। शनिवार की रात मुंबई में तकनीकी खराबी के कारण मोनो रेल का एक बड़ा हादसा होने से बच गया। खबर के मुताबिक शनिवार की रात चैंबूर में एक ही ट्रैक पर दो मोनो रेल आमने-सामने आ गईं, हालांकि दोनों में कोई भिड़ंत नहीं हुई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
हालांकि बाद में पता चला कि तकनीकी खराबी के कारण एक ही ट्रैक पर दोनों मोनो रेल आ गई थी। एमएमआरडीए (मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी) ने बताया कि पावर सप्लाई बाधित होने की वजह से एक मोनो रेल बीच में रुक गई थी, उसे वहां से खींचने के लिए दूसरी रेल को भेजा गया था।
एमएमआरडीए के मुताबिक, एक मोनो रेल का पॉवर फेलियर हो गया था और उसके यात्री बीच में फंसे थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए दूसरी मोनो रेल भेजी गई थी। उस ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठाकर सही सलामत स्टेशन पर छोड़ा गया। बता दें कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं।
361 total views, 1 views today