ठाणे। ठाणे में एक कारोबारी को पेड़ काटने की अनुमति देने के लिये कथित रूप से रिश्वत मांगने वाले 2 सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सिंधूदुर्ग जिले की कनकावली तहसील में राजस्व अधिकारी संजय पावस्कर (57) और उनके कार्यालय में क्लर्क नीलेश कदम (24) ने एक लकड़ी कारोबारी को पेड़ काटने की अनुमति देने के लिये कथित रूप से क्रमश: 6 हजार रुपये और 2 हजार रुपये रिश्वत मांगी।
कारोबारी, ठाणे क्षेत्र के भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो पहुंचा जिसने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को कनकावली में उनके कार्यालय में रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। आरोपियों को उसी समय गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
355 total views, 1 views today