124 बाईक चालकों पर पुलिसिया कार्रवाई
मुश्ताक खान/ मुंबई। ट्रांबे ट्रैफिक और आरसीएफ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दो पहिया वाहनों की सघन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की गई। सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर चली इस जांच में हेल्मट, लाईसेंस, वाहन के पेपर, रॉन्ग साईड ड्राइविंग और ओवर लोड दो पहिया चलाने वाले 124 मोटरसाइकिल चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई में ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी सहित 9 जवान और आरसीएफ पुलिस के अधिकारी सहित करीब 10 जवान शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे से 12 बजे तक चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्थित आशीष जंक्शन, शंकर देवल और आरसीएफ पुलिस स्टेशन के सामने सघन जांच की गई। सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर व रोड हदसों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए, सघन जांच में हेल्मट और लाईसेंस पर पुलिस द्वारा अधिक जोर दिया गया। इसके अलावा रॉन्ग साईड ड्राइविंग और ओवर लोड वालों को भी पुलिस ने नहीं बक्शा।
इस कार्रवाई में ट्रांबे ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संजय दलवी और आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्रीकांत देसाई के मार्गदर्शन में फिल्मी अंदाज में सघन जांच को अंजाम दिया गया। चेंबूर के आरसी मार्ग पर स्थित आशीष जंक्शन के चारों रास्तों को ट्रैफिक पुलिस व आरसीएफ पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर 124 दो पहिया चालकों को पकड़ा। इनमें बिना हेल्मेट वालों की संख्या अधिक है। इसके अलावा बिना लाइसेंस के वाहन चालकों और ओवरलोड, यानी दो पहिया वाहनों पर दो अधिक सवारी करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।
आशीष जंक्शन पर सघन जांच का नेतृत्व कर रहे एपीआई के एम गायकवाड ने बताया की सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया की इस तरह की कार्रवाई से रोड हादसों का ग्राफ गिरेगा। वहीं आरसीएफ पुलिस के एपीआई वायसिंग पाटिल ने बताया की आज तीन ठिकानों पर सघन जांच की गई। जिसमें 110 बिना हेल्मेट और रॉन्ग साईड ड्राईविंग करने वाले 14 युवकों को पकड़ा गया।
925 total views, 5 views today