ठाणे। मुंब्रा (Mumbra) परिसर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, हंगामा की वजह नाबालिगों को पकड़ना रही, जो बाइक चला रहे थे। जानकारी के अनुसार, यातायात पुलिस ने मोटरसाइकल चलाने वाले कुछ लड़कों को पकड़ा था, जो नाबालिग थे। इसी बात को लेकर यह घटना हुई।
यातायात पुलिस चौकी के बाहर जमा युवकों ने एक कॉन्स्टेबल को पकड़ लिया और उसके साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज कर यूनिफॉर्म फाड़ दी। घटना के लिए जिम्मेदार तीन युवकों को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक अब भी फरार है। आरोपी अफनान कुरैशी, फैजान शेख, शमसुद्दीन बांगी तथा तमसील कुरैशी के खिलाफ आईपीसी 332, 504, 34, 353 तथा 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुंब्रा यातायात पुलिस चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल अंगद मुंडे ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वरिष्ठ निरीक्षक लंबाते के साथ वह ड्यूटी पर तैनात थे। जब वे मुंब्रा के तनवीर नगर से गुजर रहे थे, तो उन्होंने कई नाबालिग लड़कों को मोटरसाइकल चलाते देखा। वरिष्ठ निरीक्षक लंबाते के आदेश पर टोइंग वैन मंगाकर 7 मोटरसाइकल को पकड़ा। सभी को लाइसेंस और गाड़ी के कागजात सहित पुलिस चौकी पर आने को कहा।
पुलिसकर्मी जब तक पुलिस चौकी पर पहुंचते, उससे पहले ही युवकों का हुजूम चौकी के बाहर पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने जब उनसे लाइसेंस और गाड़ी के कागज की मांगे, तो युवकों ने बिना कुछ दिखाए बाइक छोड़ने की जिद की। पुलिसकर्मियों ने जब बाइक देने से मना किया, तो युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच, कुछ युवकों ने ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल अंगद मुंडे को पकड़ लिया और उसके साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की। हंगामा बढ़ता देख मुंब्रा पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ लिया।
388 total views, 1 views today