संवाददाता/ मुंबई। चेंबूर के तिलक नगर (Tilak Nagar) के एसआरए बिल्डिंग (SRA Building) का सीमेंट ब्लॉक गिरने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। इससे गुस्साए लोगों ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा किया और हादसे के लिए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तिलक नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
चेंबूर के पीएल लोखंडे मार्ग स्थित मुकुंद नगर में छबू सखाराम शिंगारे रहते हैं। उनकी 10 साल की बेटी प्रतिभा शिंगारे सोमवार की सुबह 10.30 बजे चेंबूर (Chembur) के अमर महल जंक्शन (Amar Mahal Junction) के पास पंचशिल नगर स्थित एसआरए बिल्डिंग के सी विंग में सीढ़ियों से जा रही थी। इस दौरान सिमेंट का ब्लॉक उसके सिर पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।
उसे राजावाड़ी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद केईएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया। केईएम अस्पताल में इलाज के दौरान प्रतिभा की मौत हो गयी। जैसे ही परिजनों एवं परिचितों को प्रतिभा की मौत की खबर मिली। लोग बड़ी संख्या में तिलक नगर पुलिस स्टेशन में इकट्ठा हो गए और बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तिलक नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
754 total views, 1 views today