संवाददाता/ मुंबई। मुंबई की काली-पीली टैक्सियों (Kali Pili Taxi) में यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए कुछ बदलाव होने जा रहा है। अब टैक्सियों पर 3 रंगों की लाईट लगाई जाएगी। परिवहन आयुक्त शेखर चन्ने के अनुसार, अनेक बार टैक्सी न रोकने को लेकर यात्री और चालक के बीच विवाद होता है। टैक्सी यात्रियों के लिए उपलब्ध है या नहीं इसकी जानकारी 3 रंगों की लाइट के माध्यम से मिलेगी।
टैक्सियों पर लाल, हरा और सफ़ेद लाइट लगेगी। लाल रंग का मतलब टैक्सी में यात्री बैठा है और हरे रंग का मतलब टैक्सी खाली है। सफ़ेद रंग का मतलब होगा कि टैक्सी चालक को कहीं जाना नहीं है। परिवहन आयुक्त के अनुसार यदि टैक्सी पर हरे रंग की लाइट जली है तो वह किराया इंकार नहीं कर सकता। टैक्सी चालक-मालक संगठन से भी चर्चा की जाएगी। टैक्सियों पर 3 बत्ती के नियम का फायदा यात्रियों को होगा। इसे 1 फरवरी से सभी नई-पुरानी टैक्सियों पर अमल में लाया जाएगा।
456 total views, 2 views today