भायंदर। नवघर थाने की पुलिस ने 3 युवकों को 2 किलो 550 ग्राम कश्मीरी चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त चरस की कीमत 10 लाख 20 हजार रुपया बताई गई है। आरोपी युवकों का नाम पुनीत कुमार सिंह (22), अबरार अहमद आर. मोहमद चौधरी (21) व हमीदुल्ला शेख (21) है। सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। ऐसी जानकारी क्राइम पीआई सुरेश गेंगजे ने दी। उन्होंने बताया कि एएसपी अतुल कुलकर्णी को सूचना मिली थी कि सोमवार को आरोपी युवक दीपक अस्पताल गली में आने वाले हैं।
इनकी धरपकड़ का उनसे आदेश मिलने के बाद उन्होंने एक टीम बनाई। टीम ने मौसम बार के पास जाल बिछा दिया। कुछ समय बाद आरोपी युवक संदिग्ध हालात में दिखे। कब्जे में लेकर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 2.550 ग्राम कश्मीरी चरस बरामद हुई। चरस कहां से और किसे देने के लिए लाई गई थी? पुलिस की ओर से इसका खुलासा नहीं किया गया है।
377 total views, 1 views today