मुंबई। सुर्खियों में रहे कुर्ला का लोकमान्य तिलक टर्मिनल परिसर इन दिनों चोरी और सीनाजोरी के लिए चर्चाओं में है। यहां चोरी और सीनाजोरी दोनों ही उफान पर है। कुर्ला टर्मिनल से दूसरे राज्यों में जाने वाली रेल गाड़ियों के यात्रियों को लूटने का सिलसिला अब भी जारी है। शिकायतकर्ता के अभाव में पुलिस निहत्थी हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में नवी मुंबई, सानपाड़ा पूर्व, सेक्टर पांच, लक्ष्मी निवास के रहने वाले वैद्यनाथन एम पिल्ले ने तिलकनगर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पिल्ले ने अपनी लिखित तहरीर में कहा है कि मै अपने परिजन को छोड़ने के लिए मोटर सायकल से एलटीटी आए थे। इसके बाद एलटीटी स्टेशन के पार्किंग में अपनी बुलेट मोटर सायकल खड़ी कर प्लेटफार्म पर गए और अपने परिजनों को विदा कर दिया।
वापसी में उन्होंने देखा की उनकी बुलेट मोटरसायकल की डिग्गी खुली पड़ी थी, जिसमें उनकी गाड़ी के दस्तावेज, चेकबुक, ड्रइविंग लाइसेंस और घर के कागजात थे। यह माजरा देख उनके होश उड़ गए। शिकायत दर्ज करने के बाद तिलक नगर पुलिस स्टेशन उक्त मामले की जांच कर रही हैं लेकिन अबतक कोई परिणाम नहीं आया है।
गौरतलब है कि इस तरह के मामले कुर्ला टर्मिनल पर होते ही रहते हैं। इतना ही नहीं दूसरे राज्यों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ लूट-पाट और गाली गलौज आम बात हो गई है। दरअसल यहां से यात्रा करने वाले ट्रेन पकड़ने की जल्दी में शिकायत नहीं कर पाते, जिसका लाभ चोरी और सीनाजोरी करने वालों के साथ -साथ लूटेरों को भी मिलता है। जबकि पुलिस बिना शिकायत के किसी भी मामले में पहल नहीं करती।
379 total views, 2 views today