बोकारो। हरला व सिटी थाना इलाके के तीन घरों से चोर दो लाख रुपये का सामान ले उड़े। तीनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है। हरला थाना इलाके के सेकटर 11 डी निवासी राम कुमार पांडेय जुलाई माह से ही इलाज के लिए बाहर गए थे। लौटे तो देखा कि आवास में रखी आलमारी का लॉक टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है।
चोर यहां से लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सामान ले गए। दूसरी सिटी थाना इलाके में चक्की मोड़ के पास रहने वाले चंद्रिका ठाकुर के घर से भी चोर दिनदहाड़े एटीएम व अन्य सामान ले भागे। यहीं रहने वाले विष्णु ठाकुर के घर से भी चोर छह हजार रुपये नगद समेत अन्य सामान चुरा लिया।
556 total views, 1 views today