प्रमुख संवाददाता/ मुंबई। मोदी सरकार ने 15 मई को पेट्रोल की कीमतों में 2. 16 रुपये की कमी की, पर फडणवीस सरकार ने 17 मई को 2 रुपये वैट सरचार्ज लगा दिया। इससे आम जनता को मिलने वाली छूट पर सीधे फडणवीस सरकार ने कब्जा जमा लिया। पिछले एक महीने के अंदर ही सरकार ने दो बार पेट्रोल पर सरचार्ज बढ़ाया है।
पेट्रोल पर के रुपये सरचार्ज लगाने में पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में हो गया है। ऐसे में अगर देश के चार प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली में 65.32 रुपये, चेन्नाई में 68.26 रुपये, कोलकाता में 68.21 रुपये और सबसे महंगा मुंबई में 76. 53 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है।
इस बारे में गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि 15 मई को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी किए जाने से राज्य सरकार को पेट्रोल-डीजल से मिलने वाले राजस्व में सालाना 750 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। इसकी भरपाई के लिए 17 मई से पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
वित्त विभाग के अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमतों में की गई कमी का लाभ राज्य सरकार ने अपना राजस्व बढ़ाने के लिए किया है। राहत की बात यह है कि राज्य सरकार ने डीजल पर वैट सरचार्ज में बढ़ोतरी नहीं की है।
इससे महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमतें देश में सर्वाधिक हो गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अपेक्षा आर्थिक राजधानी में प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 11 रुपये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं।
299 total views, 1 views today