ठाणे। उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंप में चिप लगाकर पेट्रोल की चोरी के खुलासे के बाद ठाणे पुलिस क्राइम ब्रांच ने ठाणे और डोंबिवली के दो पेट्रोल पंप में की जा रही चोरी के भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात डोंबिवली के मानपाडा स्थित अरमान पेट्रोल पंप और शनिवार की शाम को ठाणे के वागले इस्टेट स्थित आईकी पेट्रोल पंप पर छापा मारा।
डोंबिवली के पेट्रोल पंप मालिक विपुल देढिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और ठाणे के पंप के मालिक सहित दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने दोनों पेट्रोल पंपो को सील कर दिया है।
404 total views, 1 views today