मुंबई। वाशीनाका के तरूण बाल मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की स्थापना 1996 में शीतला प्रसाद गुप्ता ने लक्ष्मीनगर सोसायटी स्थित बीपीसीएल के नॉर्थ गेट के सामने की थी। इस मंडल के अध्यक्ष संतोष वाडवणे हैं।
गौरतलब है कि तरूण बाल मित्र मंडल द्वारा 23वां गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। घनी आबादी वाले लक्ष्मीनगर सोसायटी के अलावा आस पास के श्रद्धालुओं से इस मंडल के पंडाल में हमेशा रौनक रहती है। मंडल के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन विधिवत रूप से आरती व पूजा अर्चना कराई जाती है। यहां हर रोज महाप्रसाद के अलावा भंडारा का आयोजन भी किया जाता है। मंडल के अध्यक्ष संतोष वाडवणे ने बताया कि यहां हर काम की जिम्मेदारी अलग-अलग सदस्यों को दी गई है।
इनमें सागर बबन सपकाले, विजय जयसवाल, रिजवान खान, आविंद जयसवाल, मनोज सालवे, अर्जुन राजभर, सुजीत जयसवाल, सचिन सोणावने, नूर मोहम्मद, आशीष जयसवाल, प्रभाकर वाडवणे, रोहित जयसवाल, मुन्ना खान और ईश्वर जयसवाल आदि के सहयोग से मंडल का हर काम आसान हो गया है। वाडवणे ने बताया कि वाशीनाका के शंकर देवल स्थित गणेशोत्सव में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं और अपनी मुरादें पाते हैं।
471 total views, 1 views today