मुंबई। कल्याण की सेंट मेरी हाई स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर लाखों स्कूलों को पछाड़ दिया है। पिछले तीन सालों से सेंट मेरी हाई स्कूल मुंबई में ही नहीं महाराष्ट्र में भी नंबर 1 रहा है। जबकि हिंदुस्तान में दूसरे नंबर पर है। वर्ष 2015 से सेंट मैरी हाई स्कूल ने स्कूल रैंकिंग में अपना नंबर वन रैंकिंग को बरकरार रखा है।
गौरतलब है की सेंट मेरी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित सेंट मेरी हाई स्कूल पिछले तीन सालों से अपनी रैंकिंग को बरकरार रखते हुए इस बार देश के 14 लाख स्कूलों में दूसरे स्थान पर है। जबकि मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में पहले पायदान पर है। इस उपलब्धि को देखते हुए एजुकेशन वर्ल्ड मैगजीन द्वारा आयोजित इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड में सेंट मेरी हाई स्कूल को वर्ष 2017-18 के लिए नंबर वन से नवाजा गया।
इसके लिए स्कूल प्रबंध ने अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों को श्रेय दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता के लिए हमेशा सुर्खियों में रहा है। यहां के विद्यार्थी सिर्फ शिक्षा में ही नहीं खेल आदि में भी स्कूल का नाम शिखर पर पहूंचा रहे हैं। इस ट्रस्ट के चेयरमैन भरत मलिक, डायरेक्टर कृष्णा मलिक और गैरव गर्ग, मैनेजिग ट्रस्टी अनिल गर्ग और श्रीमती अजीत अगरकर आदि हैं।
313 total views, 1 views today