संवाददाता/ मुंबई। यहां राज भवन में तैनात राज्य रिज़र्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने खुद को अपनी सर्विस रायफल से कथित तौर पर गोली मार ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कान्स्टेबल ने सोमवार की शाम को खुद को गोली मारी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल निवास पर तैनात एसआरपीएफ (SRPF) की 16वीं कोल्हापुर डिवीजन के कांस्टेबल दीपक चव्हाण ने सर्वेंट क्वार्टर में अपने चेहरे पर गोली मारी।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कांस्टेबल का साप्ताहिक अवकाश था। उन्होंने कहा कि चव्हाण को पहले एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उसे बॉम्बे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गहन चिकित्सा कक्ष में उसका इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह संदेह है कि पारिवारिक समस्याओं के कारण कांस्टेबल ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि चव्हाण कब से राज भवन में तैनात थे यह अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि एसआरपीएफ कर्मचारियों का हर दो महीने में स्थानांतरण किया जाता है।
341 total views, 1 views today