सोनू सूद और आईपीएस यशस्वी यादव सम्मानित
मुंबई। ताइक्वांडो पर 8 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ अभिनेता सोनू सूद और आईपीएस यशस्वी सिंह यादव ने संयुक्त से किया। गिरगांव चौपाटी के बाबुलनाथ मंदिर स्थित संस्कृति हाल में आरंभ हुए अंतर्राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार में ग्रैंड मास्टर्स सहित कुल 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। इस अवसर पर अभिनेता सूद व आईपीएस यादव को डॉक्टरेट की डिग्री से नवाजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार भारत में ताइक्वांडो को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और वर्ल्ड ताइक्वांडो दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त तत्वावधान में 8 दिनों तक चलेगा। इस सेमिनार का शुभारंभ 24 सिंतबर को किया गया। इस आयोजन के चेयरमैन और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल प्रभात शर्मा और वर्ल्ड ताइक्वांडो के ग्रैंड मास्टर्स मुंबई में भारतीय युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में ग्रैंड मास्टर्स सहित कुल 200 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह जानकारी वर्ल्ड ताइक्वांडो साउथ कोरिया से 7 डेन का खिताब हासिल कर चुके परवेज खान ने दी। उन्होंने बताया कि यह अपने किस्म का भारत में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा सेमिनार है। इस सेमिनार में ताइक्वांडो से जुड़े शख्सियतों को सम्मानित भी किया जाएगा।
शुभारंभ के मौके पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद और आईपीएस यशस्वी सिंह यादव को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण का शुभारंभ 28 सितंबर को आईपीएस कैसर खालिद करेंगे। इस सेमिनार में समय-समय पर ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े सितारे मसलन मुकेश खन्ना, रोनित बोस, अमर उपाध्याय आदि भी शिरकत करने वाले हैं, जिन्हें डॉ. ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की जाएगी।
538 total views, 1 views today