मुंबई। मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 125वां हैरिस शिल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट पर तीसरी बार कुर्ला के अल बरकात हाई स्कूल ने कब्जा किया है। मुंबई जिमखाना में खेले गए इस टूर्नामेंट में शहर व उपनगरों की कुल 132 टीमों के फाइनल मुकाबले में बांद्रा के आई ई एस को हरा कर कुर्ला पश्चिम के अल बरकात की टीम ने शिल्ड अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट प्रेमी नगरसेवक कप्तान मलिक को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि हैरिस टूर्नामेंट की शिल्ड क्रिकेट फारूक इंजीनियर और अभिषेक के हाथों कुर्ला के अल बरकात हाई स्कूल के खिलाड़ियों को दिया गया। सोलह दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के साथ-साथ गुलाबी सर्दी में दर्शकों ने काफी लुत्फ उठाए। इस अवसर पर स्कूल टीम के कोच नफीस खान, कप्तान मलिक के अलावा ने कब्जा किया है।
702 total views, 1 views today