मुंबई। राज्य स्तरीय महापौर चषक कबड्डी स्पर्धा का उदघाटन राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियन अमर पवार ने कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीड़ा मैदान में किया। इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 22 मार्च की शाम में होगा।
मिली जानकारी के अनुसार चार दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में सभी टीमें एक दूसरे को हराने की कोशिश में हैं। 19 से 22 मार्च तक चलने वाले इस मुकाबले में कौन मारेगा बाजी कहना मुश्किल है। 22 मार्च को इसका फाइनल महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर और शिवसेना के नेताओं की मौजूदगी में होगा। महापौर कबड्डी स्पर्धा के कार्य अध्यक्ष सुधाकर घाग और उपाध्यक्ष गुरुनाथ खोत हैं। घाग ने बताया कि इस स्पर्धा में कुल 32 टीमों ने दस्तक दी है, इनमें 16 महिलाओं की टीम है।
इसके अलावा मुंबई सहित राज्य के विभिन्न जिला व राष्ट्रीय कबड्डी में मुकाम हासिल कर चुके खिलाड़ियों का समावेश है। इस स्पर्धा में मुंबई पुलिस और स्थानीय बैंक व बिल्डरों की टीम भी खेलने वाली है। यहां खेलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जमा होने लगी है। यहां समिति के लोगों में प्रवीण सावंत, रमेश हरयाण, पांडुरंग पार्टी, प्रताप शेट्टी के अलावा विभाग प्रमुख दिलीप मोरे, उप विभाग प्रमुख संदीप गावड़े, पूर्व नगरसेविका दर्शन शिंदे, स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर आदि गणमान्य मौजूद थे।
845 total views, 1 views today