संवाददाता/ मुंबई। चेंबूर कैंप (Chembur Camp) के स्पेस अकाडमी (Space Academy) की टर्म्स एग्जाम के रिजर्ल्ट की चर्चा छात्रों में जोरों पर चल रही है। एकेडेमिक ईयर 2018-19 में यहां के छात्रों का परफॉरमेंस काफी अच्छा था। स्पेस अकाडमी से ट्यूशन लेने वाले कई छात्र 90 प्रतिशत व इससे भी अधिक अंकों से 10 और 12वीं के एग्जाम में पास हुए थे। इसे देखते हुए छोटे मोटे ट्यूशन क्लासेज के छात्रों ने स्पेस अकाडमी को वरीयता दिया।
गौरतलब है की स्पेस अकाडमी में 6वीं से 10वीं तक इंग्लिश मीडियम व 11वीं 12वीं कॉमर्स और साइंस के छात्रों की शिक्षा चल रही है। इस अकाडमी में जेईई, नीट और एमएचटी-सीईटी के छात्रों को बेहतर प्रोफेसरों के जरीये तैयारी कराई जाती है।
ताकि वे अकाडमी के साथ-साथ अपने कॉलेज व खानदान का नाम रौशन कर सकें। स्पेस अकाडमी के संचालक प्रो एमटी सिंह का मानना है की 2019-2020 के एकेडेमिक ईयर में यहां के छात्र और बेहतर परफॉरमेंस करेंगे। चूंकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष और बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रो सिंह को उम्मीद है की यहां के अनुभवी प्रोफेसरों द्वारा प्रशिक्षित छात्र हमेशा अच्छे अंकों से पास होंगे।
1,051 total views, 1 views today