संवाददाता/ मुंबई। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर लिमिटेड (आरसीएफ) (RCF) की कमान श्रीनिवास सी मुदगीकर ने संभाल लिया है। 1 अक्टूबर 2019 श्रीनिवास सी मुदगीकर ने अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वह आईआईएम बैंगलोर से पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट योग्यता के साथ पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर हैं। वह नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, इफको-सीआरडब्ल्यूसी जेवी, महाराष्ट्र एसडब्ल्यूसी और पश्चिम बंगाल एसडब्ल्यूसी के बोर्ड में निदेशक भी रह चुके हैं।
उनके पास लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट का व्यापक अनुभव है। मुदगीकर ने भारतीय रेलवे में आईआरटीएस अधिकारी के रूप में विभिन्न क्षमताओं पर काम किया है। वह CONCOR AIR LTd. के निदेशक भी रह चुके हैं। आरसीएफ के सीएमडी में शामिल होने से पहले, मुडेगीकर 2016 से केंद्रीय भंडारण निगम में निदेशक (विपणन और कॉरपोरेट योजना) थे। मुदगिरकर से पहले यहां उमेश वी धात्रक आरसीएफ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) थे।
928 total views, 1 views today