‘श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ’ का भव्य समापन

मुंबई। अग्रबन्धु सेवा समिति (रजि.), मुंबई और श्री रतन कैलाश अग्रवाल परिवार, मुंबई के संयुक्त तत्वधान में आयोजित सात दिवसीय भव्य और विशाल चित्रलेखाजी के श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का समापन 20 दिसंबर 2017 को भागवत सप्ताह मैदान, महावीर नगर, कांदिवली (वेस्ट), मुंबई में बड़े ही भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ।

जिसमें दिव्यज्योति देवी चित्रलेखाजी के द्वारा लोगों को प्रभावित करनेवाले बड़े अनोखे ढंग से भागवत कथा का प्रवचन दिया गया। पूरे सप्ताह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये गए, जिसमे रासलीला का कार्यक्रर्म काफी रोचक लोगो को लगा। अंतिम दिन अपनत्व और घनिष्ठ मित्रता पर श्री कृष्णा-सुदामा चरित्र भागवत सार के साथ कथा का समापन पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ। और उसके बाद लोगों ने महाप्रसाद में हिस्सा लिया।

इस श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के आयोजन को सफल बनाने में अग्रबन्धु सेवा समिति (रजि.), मुंबई और श्री रतन कैलाश अग्रवाल परिवार, मुंबई के अलावा अमरीश अग्रवाल परिवार, महेश चंद्र बंशीधर अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ), शोभा ब्रजमोहन अग्रवाल, उदेश अग्रवाल, मधु राजेंद्र अग्रवाल, गोपालदास गोयल, बबिता शरद गोयल, मनमोहन गुप्ता, अनूप बी अग्रवाल, अनिल आर अग्रवाल, अनिल आर अग्रवाल, राजेंद्र आर अगवाल, जगदीश खेमचंद गुप्ता, प्रवीण टी अग्रवाल,जयेशभाई रायचुरा, कानबिहारी अग्रवाल इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा।

देवी चित्रलेखाजी से जुड़े वर्ल्ड संकीर्तन टूर ट्रस्ट के धीरज भारद्धाज ने कहा,” देश- विदेश में चित्रलेखाजी, श्रीमद भागवत कथा का प्रचार प्रसार करती है। गुरु आज्ञा से श्री हरिनाम का प्रचार-प्रसार करना, असहाय और जरूरतमंदों की सेवा करना इनका मुख्य उद्देश्य है।”

 474 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *