मुश्ताक खान/ मुंबई। कलश यात्रा से आरंभ हुए श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव बोरीवली पश्चिम के गोराई रोड पर स्थित हनुमान मंदिर जुना एम एच बी कॉलोनी में 24 दिसंबर 2017 से 1 जनवरी 2018 तक चलेगा। नौ कुंडीय महोत्सव में मुंबई सहित राज्य के अन्य शहरों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। कलश यात्रा में एक हजार से अधिक महिला एवं पुरूषों ने हिस्सा लिया, इसके बाद श्रीकृष्ण भगवान की नगरी से आए महाराज श्री राजकुमार मिश्र ने विधिवत रूप से कलश स्थापित किया। इसके बाद प्रवचन, भजन, संगीतों के दौर ने पूरे इलाके को भक्तिमय बना दिया।
इस महोत्सव में मथुरा के वृंदावन से पधारे धर्मगुरू श्री राजकुमार मिश्र के प्रवचन को सुनने के लिए मुंबई सहित राज्य के अन्य शहरों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। 1 जनवरी 2018 तक चलने वाले महोत्सव का आयोजन गोपाल तिबरेवाल द्वारा किया गया है। हालांकि अब इस महोत्सव को सार्वजनिक रूप से देखा जा रहा है।
श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होने लगी है। नौ कुंडीय महायज्ञ में करीब एक हजार महिलाओं ने गोराई बीच के योगीनगर स्थित आदुंबा दत्त मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया, कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम तथा जय हनुमान का नारा लगाते हुए यज्ञ स्थल बोरीवली पश्चिम के जुना हनुमान मंदिर तक नंगे पांव चल कर पर पहुंची।
हनुमान मंदिर में महाराज श्री राजकुमार मिश्र ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित कर यज्ञ का प्रारंभ किया। यहां प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। वहीं कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाया। यहां सत्यम भैया जी, आकाश चतुर्वेदी, उमाकांत मिश्र, अनोखा जी (चित्रकूट) के अलावा बांसुरीवादक विनोद पंडित आदि ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
608 total views, 1 views today